झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट कुछ ही दिनों में, ऐसे मिलेगा रिजल्ट और मार्कशीट…

Jharkhand: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही कक्षा 11वीं का रिजल्ट 2025 जारी करने की तैयारी में है। इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है और अब छात्र-छात्राएं 11वीं कक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक JAC 11वीं का परिणाम अगले 1-2 दिनों में जारी किया जा सकता है।रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र http://jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए बोर्ड द्वारा एक डायरेक्ट लिंक सक्रिय किया जाएगा जिस पर क्लिक करके छात्र अपने मार्क्स चेक कर पाएंगे।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया—
1. सबसे पहले jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर “Class 11 Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
4. ‘सबमिट’ पर क्लिक करें इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
ऑनलाइन परिणाम जारी होने के कुछ दिनों बाद छात्रों की मूल मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों में भेज दी जाएगी। छात्र स्कूल जाकर इसे प्राप्त कर सकेंगे। तब तक के लिए डाउनलोड की गई कॉपी का प्रयोग किया जा सकता है।
छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। यदि कोई छात्र पांच में से चार विषयों में उत्तीर्ण होता है तो उसे भी पास माना जाएगा। जो छात्र फेल हो जाएंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।