झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट 2025: इस हफ्ते जारी हो सकता है रिजल्ट, jacresults.com पर ऐसे करें डाउनलोड…

खबर को शेयर करें
1000194509

Jharkhand: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कक्षा 11वीं का रिजल्ट 2025 जल्द ही जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी होने के बाद 11वीं कक्षा का परिणाम भी इसी सप्ताह घोषित किया जा सकता है।

जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे। इस बार परीक्षा 20 से 22 मई 2025 तक दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 3.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।छात्रों को 5 में से कम से कम 4 विषयों में पास होना जरूरी है। हर विषय में न्यूनतम 33% अंक लाना अनिवार्य होगा।कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं—

1. सबसे पहले jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

2. होमपेज पर “Class 11th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।

4. सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।

5. रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

NOTE: रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मिलेगा, किसी छात्र को पर्सनल रूप से भेजा नहीं जाएगा।