जमशेदपुर में टाटा स्टील इंजीनियर के घर से 20 लाख के जेवरात चोरी, परिचित पर शक…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर-14 में टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर शाह फैसल के घर में करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। घटना तब सामने आई जब उनकी पत्नी शादी में पहनने के लिए जेवर लेने ऊपर कमरे में गईं और अलमारी खोलने पर देखा कि जेवरों का बैग गायब है।
शाह फैसल ने बताया कि अलमारी का लॉकर बंद था लेकिन उसकी चाबी टेबल पर रखी हुई थी। ऐसे में आशंका है कि चाबी का इस्तेमाल कर चोरी की गई।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है।
चोरी के दौरान दरवाजे और खिड़कियों पर किसी जबरन घुसने का निशान नहीं मिला जिससे शक जताया जा रहा है कि वारदात किसी जान-पहचान वाले या घर में आने-जाने वाले व्यक्ति ने की है।