जमशेदपुर की नायशा ने राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड में जीता स्वर्ण पदक, एनसीईआरटी योग ओलंपियाड के लिए चयनित…

खबर को शेयर करें
1000192212

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा नायशा सरकार ने देहरादून में आयोजित सीआईएससीई राष्ट्रीय प्री-योग ओलंपियाड 2025 में अंडर-17 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है। इस सफलता के साथ ही नायशा का चयन जून 2025 में कन्याकुमारी में होने वाले एनसीईआरटी राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में सीआईएससीई बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है।

इस प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड से कुल 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें देव-निष्ठा, श्रुति, नंदिनी और मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल की दिव्या माझी शामिल थीं। दिव्या ने टॉप 10 में सातवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।

सीआईएससीई बिहार-झारखंड की योग कोच राफिया नाज ने सभी बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि लगातार प्रयास से हर सपना साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो कभी हार नहीं मानते सफलता उन्हीं के कदम चूमती है।

बिशप स्कूल नामकुम के प्राचार्य और सीआईएससीई खेलों के क्षेत्रीय प्रमुख प्रिंसिपल एड्विन ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी उनके लिए चैंपियन हैं और उन्होंने पूरे क्षेत्र को गर्व महसूस कराया है। इस सफलता ने क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा भर दी है।