IMG 20250206 155501
|

जमशेदपुर के छाटा गोविंदपुर में जल संकट, जलापूर्ति ठप होने से लोग परेशान

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: जमशेदपुर के छाटा गोविंदपुर में वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति दूसरे दिन भी ठप रही, जिससे लगभग 2 लाख लोग परेशान हो गए। गुरुवार को लोगों ने गोविंदपुर स्थित पानी टंकी पर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय जिला परिषद से उपायुक्त एवं विभाग के एसडीओ से बात कर समस्या के समाधान की मांग की।जेमिनी इंटरप्राइजेज ने अपने बकाये के भुगतान के लिए बीते दिसंबर में भी एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से जलापूर्ति ठप की थी, लेकिन पेयजल स्वच्छता के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के आश्वासन के बाद जलापूर्ति शुरू कर दी गई थी। इस बार जेमिनी इंटरप्राइजेज ने बुधवार से ही जलापूर्ति ठप कर दी है और व्हाट्सएप के माध्यम से नोटिस देकर बताया है कि पेयजल विभाग द्वारा पिछले 12 महीने से पेमेंट बकाया है, जिसके कारण जलापूर्ति को ठप किया जा रहा है।इस संबंध में जेमिनी इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि ने बताया कि पेयजल विभाग द्वारा समय पर भुगतान नहीं किए जाने के कारण उन्हें जलापूर्ति ठप करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि जब तक पेयजल विभाग द्वारा बकाया भुगतान नहीं किया जाता, तब तक जलापूर्ति शुरू नहीं की जाएगी।इस बीच, लोगों ने जलापूर्ति ठप होने से अपनी परेशानी को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति ठप होने से उनके दैनिक जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने पेयजल विभाग और जेमिनी इंटरप्राइजेज से जलापूर्ति शुरू करने की मांग की है।इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने भी हस्तक्षेप किया है। उपायुक्त ने पेयजल विभाग और जेमिनी इंटरप्राइजेज के अधिकारियों को बुलाकर जलापूर्ति शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति ठप होने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।