जमशेदपुर के “अर्पण सर” भी नहीं हैं खान सर से कम!! चटाई पर बैठकर पढ़ते हैं बच्चे बनते हैं टॉपर, फीस सिर्फ 150 रुपए…

Jamshedpur news: शिक्षा के क्षेत्र में जहां बिहार के खान सर और रहमान सर जैसे नाम देशभर में मशहूर हैं वहीं झारखंड के जमशेदपुर के अर्पण सर भी किसी मिसाल से कम नहीं हैं। जो बिना किसी दिखावे के पिछले 15 सालों से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में चलने वाले उनके “अर्पण क्लासेस” इतनी भीड़ रहती है कि बेंच तक की जगह नहीं होती। बच्चे चटाई पर, जमीन पर, यहां तक कि दरवाजे के पास बैठकर भी पढ़ते हैं।अर्पण सर का मानना है कि पढ़ाई सिर्फ अमीरों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने खुद गरीबी में पढ़ाई की और अब चाहते हैं कि हर बच्चा पढ़ सके। उनके क्लासेस सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक चलते हैं। यहां कक्षा 4 से लेकर मास्टर डिग्री तक के छात्र पढ़ते हैं और फीस की शुरुआत मात्र 150 रुपए से होती है।
आज अर्पण क्लासेस से कई बच्चे सिटी और स्टेट टॉपर बन चुके हैं। हाल ही में रानी कुमारी सिटी टॉपर बनीं। अर्पण सर सिर्फ टीचर नहीं बल्कि हर छात्र के लिए एक गाइड हैं। कोई भी बच्चा जब भी सवाल करता है अर्पण सर उसे अपने छोटे भाई-बहन की तरह समझाते हैं।
उनका सपना है “हर बच्चे तक पढ़ाई पहुंचे चाहे वो किसी भी हालात में क्यों न हो।” साथ ही उनका कहना है कि “पढ़ाई से पैसा नहीं बदलाव चाहिए… ताकि हर बच्चा अपने सपनों तक पहुंच सके।”