IMG 20250224 WA0017 scaled
|

जमशेदपुर के युवक की सऊदी अरब में संदिग्ध मौत, परिजनों ने DC से की न्याय की मांग…

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: सऊदी अरब में अपने बेटे की मौत के बाद जमशेदपुर के एक परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है। आज, पीड़ित परिवार के परिजनों ने जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की और अपने बेटे की मौत की जांच की मांग की।पीड़ित परिवार के अनुसार, उनके बेटे मोहम्मद औसाफ अहमद की सऊदी अरब के अल कसीम में 14 फरवरी को मौत हो गई थी।

परिवार को बताया गया था कि उनके बेटे ने आ::त्महत्या की थी, लेकिन परिवार को लगता है कि उनके बेटे की ह:त्या की गई थी।परिजनों ने अनन्य मित्तल से मुलाकात में अपने बेटे की मौत की जांच की मांग की और कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की मौत के बाद से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है और उन्हें लगता है कि उनके बेटे की हत्या की गई थी।घर वालों ने उपायुक्त से औसाफ अहमद के बॉडी को जल्द से जल्द उनके आवास ( ओल्ड पुरुलिया रोड कबीर कॉलोनी रोड नंबर 1) जल्द से जल्द मंगवाने की गुजारिश की हैउपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि मामले से होम मिनिस्ट्री का अवगत कराया जाएगा और प्रदेश से हर मुमकिन मदद उपलब्ध कराई जाएगी