नहीं रहे अहमद रजा खान,एक दिन में एक घर से गुज़रे दो लोग
Jamshedpur:- मानगो आजाद नगर रोड नंबर 8 निवासी एवं पश्चिम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, पब्लिक वेलफेयर उर्दू हाई स्कूल के पूर्व सेक्रेटरी अहमद रजा खान का इंतकाल हो गया है।
बड़े बेटे काशिफ रजा खान ने जानकारी देते हुए बताया की आज दिनांक 6 मार्च को बाद नमाज जोहर मानगो के ईदगाह मैदान में जनाजे की नमाज अदा की जाएगी और जाकिर नगर कब्रिस्तान में उनके वालिद को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

ज्ञात हो के बीते कल 5.6.24 ही अहमद रजा खान के भांजे एवं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन शकील अनवर खान का इंतकाल हुआ था जिन्हें जाकिर नगर कब्रिस्तान में तदफीन कर दिया गया है। अहमद रजा खान को अपने भांजे से काफी प्यार और लगाव था वो उनके बड़े बेटे की तरह थे। शकील खान के बचपन में ही उनके अम्मी और अब्बू का इंतेकाल हो गया था जिसके बाद उनकी परवरिश उनके मामू अहमद रज़ा खान ने ही की थी।शकील अनवर खान को आखरी वक्त देखते ही अहमद रज़ा खान का भी इंतकाल हो गया वो उनके जाने के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए

एक साथ एक ही घर में दो लोगों के गुजर जाने के बाद परिजन एवं स्थानीय लोग शोक एवम अचंभे में है। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
दोनों के गुजर जाने से मानगो के लिए बड़ी क्षति
वही एक स्थानीय युवक का कहना है कि इन दोनों के गुजर जाने से जमशेदपुर ख़ास कर मानगो के लोगो को एक बड़ी क्षति हुई है और सभी लोगो को डबल झटका एक साथ लगा है क्योंकि दोनों एक मुखर समाज सेवक थे दोनों ने इस समाज की उन्नति के लिए काफी जद्दोजहद किया है।
अहमद रजा खान ने बतौर वार्ड कमिश्नर एवं पब्लिक स्कूल के सेक्रेट्री के तौर पर एक लंबे अरसे तक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी एवं कई गरीबों को मुफ्त में पढ़ाने का कार्य भी किया है।
वहीं शकील अनवर खान ने नागरिक सेवा सुरक्षा में बतौर चीफ़ वार्डन इस समाज के बेहतरी के लिए अपना काफी योगदान दिया है।