Jamshedpur: कल मानगो के कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली…

मानगो डिमना रोड स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) की एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि सोमवार 3 नवंबर 2025 को मानगो के कई इलाकों में कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जारी जानकारी के अनुसार यह शटडाउन 33/11 K.V. विद्युत शक्ति उपकेंद्र कुअंर बस्ती PSS से लिया जाएगा। यह शटडाउन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा।
इस दौरान कुंअर बस्ती, दाईगुट्टू, कृष्णा रोड, झंडा सिंह स्कूल, पायल सिनेमा रोड, रामकृष्णा कॉलोनी, फॉरेस्ट पार्क और मानगो चौक जैसे इलाके प्रभावित रहेंगे।
विभाग ने बताया कि निर्माणाधीन मानगो फ्लाईओवर के कार्य के कारण उक्त स्थल पर रोड क्रॉसिंग, केबल राइजिंग, ट्रांसफार्मर चैनल एवं ए.बी. स्विच सेटअप का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। यह काम तकनीकी दृष्टि से अत्यंत आवश्यक होने के कारण कराया जा रहा है।
विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित समय में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी लेकिन कार्य पूर्ण होते ही सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

