जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र: यही है यहां की सड़कों की हालत! बरसात में टूटी सड़क, गिर रहे लोग, गांव तक पहुंचना हो रहा मुश्किल…

Jamshedpur news: बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत अंतर्गत मधुआबेड़ा गांव के बेहरा टोला जाने वाली सड़क की हालत बदहाल हो चुकी है। वर्षों पूर्व बनाई गई पीसीसी सड़क लगातार बारिश के कारण टूट चुकी है। टूटे रास्ते से गुजरते समय लोगों के गिरने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
तालाब के पास गार्डवाल नहीं होने के कारण मिट्टी का कटाव तेजी से हो रहा है जिससे रास्ता और भी कमजोर होता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात शुरू होते ही गांव तक पहुंचना एक चुनौती बन जाता है।
अगर हल्की बारिश में ही यह स्थिति हो जाती है तो क्या कभी यहां की सड़कें सच में ठीक होंगी? ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जर्जर पीसीसी सड़क और गार्डवाल का निर्माण कराया जाए ताकि गांव तक सुरक्षित पहुंचा जा सके।