1000210478

जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र! भारी बारिश में चाकुलिया की पुलिया बही, पेपर मिल जाने वाला रास्ता बंद…

खबर को शेयर करें
1000210478

Jamshedpur news: चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत अंतर्गत जामडोल गांव में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जामडोल से पेपर मिल तक जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया तेज बहाव में बह गई है। इससे सड़क दो हिस्सों में बंट गई और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार और रविवार की सुबह करीब चार बजे यह पुलिया बह गई जिसके बाद से पेपर मिल तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। अब मजदूर और वाहन लंबे रास्ते से घूमकर मिल तक पहुंचने को मजबूर हैं।

बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और खेतों व सड़कों में पानी भर गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।