जमशेदपुर रेलवे कर्मचारियों को अब मिलेंगे हार्ट और लंग ट्रांसप्लांट के पैसे तुरंत…

Jamshedpur news: टाटानगर समेत चक्र दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के कर्मचारियों को अब हार्ट और लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए होने वाले खर्च का भुगतान सीधे गार्डनरीच से मिलेगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह आदेश रेलवे बोर्ड ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे की मांग पर तीन दिन पहले जारी किया है।
पहले कर्मचारियों को ट्रांसप्लांट के लिए पैसे मिलने में लंबा समय लग जाता था क्योंकि मंडल और जोन स्तर की मंजूरी के बाद ही रेलवे बोर्ड से पैसा मिलता था। अब यह प्रक्रिया आसान हो गई है।
इसके अलावा लिवर ट्रांसप्लांट और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भी रेलवे कर्मचारियों को आर्थिक मदद मिलती है।