जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी!! लूट व छिनतई करने वाले गैंग का भंडाफोड़, पांच अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार…

खबर को शेयर करें
1000196502

Jamshedpur news: मशेदपुर पुलिस ने लूट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो चार पहिया वाहन व बाइक से शहर में घूम-घूमकर वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और छीने गए सामान बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपि हैं हरपाल सिंह उर्फ गबरू, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ रितिक उर्फ बोनी, मनप्रीत सिंह, माइकल मोर्बिन डॉस उर्फ पियुष सिंह,राहुल रजक।

पुलिस ने बताया कि ये अपराधी मुख्यतः सिदगोड़ा, टेल्को और आसपास के क्षेत्रों में गाड़ियों से घूमकर लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते थे।

इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक अतिरिक्त मैगजीन, एक गुप्ती, एक खंती, दो चापड़, दो डिफेंस स्प्रे समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए पांच में से चार अपराधियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटपाट में प्रयुक्त गाड़ियों को भी जब्त किया है।