Jamshedpur News : मानगो नगर निगम के पास एक बार फिर कचरा डंपिंग समस्या हुआ उत्पन्न, आखिर क्षेत्र में कब बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ?

Jamshedpur News:- मानगो नगर निगम, जमशेदपुर, कचरा निपटान की समस्या का सामना कर रहा है। प्रतिदिन लगभग 20 मीट्रिक टन कचरा निकाला जा रहा है, लेकिन उचित डंपिंग स्थल के अभाव में इसे पहले सोनारी के पास डोमुहानी क्षेत्र में डंप किया जा रहा था। लेकिन अब वहां भी कचरा डंप करना बंद कर दिया गया है जिससे एक घोर समस्या उत्पन्न हो गई है
मानगो नगर निगम को क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को फेंकने के लिए जगह नहीं मिल रही है . निगम के कचरे के डिस्पोजल के लिए बेताकोचा में एक एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है, लेकिन स्थानीय ग्रामीण कचरा फंकने नहीं दे रहे हैं.शुक्रवार को निगम क्षेत्र के कचरे को डिमना में फेंका गया, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण पूरे वाहनों का कचरा डंपिंग नहीं हो सका. वाहनों में ही कचरा पड़ा हुआ है.
कोई दूसरी तरफ एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर मानगो स्वीरेज ट्रिटमेंट प्लांट कब बनेगा ताकि इस क्षेत्र की कचरा रखरखाव की समस्या दूर हो सके।