WhatsApp Image 2025 01 03 at 9.03.00 PM 2
|

Jamshedpur News : खिदमत-ए-मिल्लत की टीम ने संस्थापक सेराज शरीफ की ज़रूरतमंद बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 03 at 9.03.00 PM

चाइबासा की खिदमत-ए-मिल्लत टीम ने अपने संस्थापक सेराज शरीफ के जन्मदिन को यादगार और प्रेरणादायक तरीके से मनाया। इस खास मौके पर टीम ने गुड्डू सही गाँव के ज़रूरतमंद बच्चों के बीच एक समारोह आयोजित किया, जहां केक काटकर जन्मदिन की खुशी साझा की गई।

WhatsApp Image 2025 01 03 at 9.03.02 PM

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों को कॉपी, पेन और मिठाई वितरित करना था, जो उनके लिए किसी उपहार से कम नहीं था। इस आयोजन में संस्थापक के जीवन और उनके प्रेरणादायक कार्यों की चर्चा भी की गई, जिससे उपस्थित सभी लोगों को समाज सेवा और मानवता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का संदेश मिला।

WhatsApp Image 2025 01 03 at 9.03.02 PM 1

इस अनोखे आयोजन ने न केवल बच्चों को प्रोत्साहित किया बल्कि संस्थापक के आदर्शों और मूल्यों को भी जीवंत किया, जो खिदमत-ए-मिल्लत की सच्ची पहचान है।