WhatsApp Image 2024 12 21 at 3.44.51 PM
|

Jamshedpur News : कदमा थाना पुलिस की मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार और गोली के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 21 at 3.46.16 PM

कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 21 दिसंबर 2024 को कदमा थाना की एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें पु.अ.नि. अंकु कुमार, पु.अ.नि. उपेन्द्र नारायण सिंह, पु.अ.नि. अजीत कुमार, हवलदार अरुण महतो और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। यह टीम सूचना मिलने के बाद रामजनमनगर स्थित मेरिन ड्राइव छठ घाट के पास पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक लोहे का देशी कट्टा, 8 एमएम की दो जिन्दा गोली और एक सैमसंग कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कदमा थाना लाया गया।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 3.46.08 PM

अवैध आग्नेयास्त्र और गोली के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान बंटी गुहा (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई, जो गोल पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसुडीह का निवासी है। उसके खिलाफ कदमा थाना में मामला दर्ज किया गया है और आज उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बंटी गुहा का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धमकी और हत्या की कोशिश शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है। यह सफलता कदमा थाना की टीम के लिए एक महत्वपूर्ण जीत साबित हुई है, जो अपराधियों के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 3.44.52 PM