Jamshedpur News : जुस्को के खिलाफ बारीनगर के स्थानीय निवासी पहुंचे उपायुक्त कार्यालय।
Jamshedpur Dc Office News: आज टेल्को बारीनगर स्थानीय निवासी जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त समक्ष स्थानीय लोगों ने जुस्को के खिलाफ शिकायत दर्ज की है स्थानीय निवासी द्वारा बताया गया कि बारीनगर मेन रोड बाबा दुकान के पास जुस्को द्वारा पानी पाइप का एक जंक्शन बनाया गया है जो की अस्थाई है जब पानी आता है तो वहां से पानी लीक होकर पूरे रोड में बहता है जिससे रोड में पानी जमा हो जाता है लोगों को चलना मुश्किल हो जाता है लोगों का कहना है कि जंक्शन का पक्का काम नहीं होने के कारण वहां गड्ढा भी हो गया है आए दिन जिस कारण दुर्घटना होते रहती है