WhatsApp Image 2024 12 22 at 5.14.01 PM scaled
|

Jamshedpur News : एमएसआईटीआई में आईटा और झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2024 12 22 at 5.14.01 PM 1

जमशेदपुर के मानगो स्थित ‘एमएसआईटीआई’ में आईटा और झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 105 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 16 जरूरतमंद मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन मुफ्त में किया जाएगा।

WhatsApp Image 2024 12 22 at 5.14.02 PM

सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए संस्था के निदेशक खालिद इकबाल ने जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े वितरित किए। इस पहल में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एएसजीआई अस्पताल की टीम ने नेत्र जांच में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की सफलता में ‘एमएसआईटीआई’ की प्रिंसिपल मेहरून निशा रूमी और उनकी टीम, जिसमें नूर जहां, अर्शी बानो, फैयाज, मानतशा, सबा, अर्शिया और मुर्शिद शामिल थे, ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस शिविर से जवाहर नगर, आज़ाद नगर, बागान सही और डिमना बस्ती के निवासियों को बड़ा लाभ मिला।

WhatsApp Image 2024 12 22 at 5.14.02 PM 1