Jamshedpur Mango Traffic Awareness Rally: सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, मानगो क्षेत्र के अलग अलग स्कूल और मदरसों के विद्यार्थियों ने दी अपनी भागीदारी।
Jamshedpur Traffic Awareness Rally:- आज यंग इंडियंस और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से मानगो में सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, यह रैली आज़ाद नगर थाना से होकर ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एम ओ एकेडमी स्कूल पहुंची जहां स्कूल के प्रागंण में बच्चो को रोड सेफ्टी के बारे में बताया गया कि किस प्रकार रोड सेफ्टी का पालन नहीं करने से हम दुर्घटना का शिकार होते है इसके बाद सभी स्कूली और मदरसों के बच्चे लोगो को जागरूक करते हुए रैली के रूप में ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित सहेली टेलर तक गए।

मौके पर मौजूद ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि कानून बनाने से और जुर्माना लगाने से केवल दुर्घटनाओं का समाधान नहीं है इन समस्याओं को रोकने के लिए सामाजिक संगठनों और लोगों को आगे आना होगा उन्हें अपने आदतों में बदलाव करना होगा

आज के इस रोड सेफ्टी अवार्नेस प्रोग्राम को सफल बनाने में संस्था यंग इंडियंस, ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट, एमो एकेडमी स्कूल, मदर्स होम, कबीर इमोरियल , विवेकानंद स्कूल एवम मदरसा दारूल किरात का महत्वपूर्ण योगदान रहा।