Jamshedpur: बागबेड़ा और परसुडीह के निचले इलाके बने जलभराव का केंद्र, आवागमन पूरी तरह प्रभावित…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। शहर के बागबेड़ा के निचले इलाकों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां नाले से सटे एक पक्के मकान की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई।
इसी इलाके के नया बस्ती क्षेत्र में भी कई पक्के मकान नाले के किनारे बने हुए हैं जिससे वहां रहने वाले लोगों में भय का माहौल है। उन्हें अपने घरों के गिरने का डर लगातार सता रहा है।
इधर परसुडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सरजामदा-शंकरपुर मेन रोड पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है। सड़क पर बने गड्ढों ने तालाब का रूप ले लिया है जिससे सड़क पर चलना बेहद कठिन हो गया है। सरजामदा में वर्तमान में सड़क निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई है। राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम और संबंधित विभागों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।