1000211545

Jamshedpur: मानगो पुल के पास पेड़ गिरने से भीषण जाम, स्कूल वैन सहित कई वाहन फंसे…

खबर को शेयर करें
1000211545

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो पुल के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा पेड़ गिर जाने से भारी जाम लग गया। यह पेड़ गांधी घाट के सामने गिरा जिससे दोनों ओर का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।

पेड़ गिरने की वजह से पुल पर स्कूल वैनें भी फंस गईं जिनमें स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे। अचानक लगे इस जाम ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

इस जाम का असर मानगो पुल से लेकर MGM अस्पताल, स्वर्णरेखा नदी घाट, भुइयांडीह बस स्टैंड, ओल्ड पुरुलिया रोड, सुभाष कॉलोनी मोड़ और न्यू ओल्ड पुरुलिया रोड तक दिखा। कई छोटे-बड़े वाहन लंबी कतार में फंसे नजर आए।

ट्रैफिक पुलिस जाम को समाप्त करने की कोशिश कर रही है लेकिन सुबह से ही वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।