Jamshedpur News : हिंद आश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए जमशेदपुर जिंजर होटल ने किया भोजन वितरण
जमशेदपुर में समाजसेवा और मानवता का अद्वितीय उदाहरण पेश करते हुए जिंजर होटल गेस्ट हाउस ने हिंद आश्रम के कुष्ठ रोग पीड़ित निवासियों के लिए भोजन वितरण का आयोजन किया। होटल के प्रबंधन की ओर से हर तीन महीने पर आयोजित इस सेवा कार्य के माध्यम से जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटने की परंपरा को आगे बढ़ाया गया। इस मौके पर होटल प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने क्रिसमस और नए साल की उमंग को आश्रम के निवासियों के साथ साझा करने और उन्हें जीवन में उत्साह देने का प्रयास किया है। आश्रम के अध्यक्ष निमाई मंडल ने इस मानवीय पहल के लिए होटल और उसकी पूरी टीम के सुख, समृद्धि, और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर नाहिद परवेज, किशोर गोप, राजू विश्वास, दिवाकर कुमार, श्रीकांत डॉन, जगदीप सिंह, कुलदीप सिंह, मिठू सहित कई अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहे