जमशेदपुर को मिला नया SSP, IPS पियूष पांडे को सौंपी गई कमान…

Jamshedpur news: झारखंड सरकार ने मंगलवार को 48 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए 14 जिलों के एसएसपी-एसपी को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं।
जमशेदपुर में एसएसपी( SSP ) कौशल किशोर की जगह अब IPS “पियूष पांडे” को यह पदभार सौंपा गया है। इससे पहले यह रामगढ़ और रांची ग्रामीण क्षेत्र में एसपी के रूप में कार्यरत थे।
प्रशासनिक स्तर पर हुए इस फेरबदल में धनबाद, पाकुड़, गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग, जामताड़ा, गोड्डा, चाईबासा, गुमला, खूंटी, बोकारो व चतरा सहित कई जिलों में भी एसपी-एसएसपी बदले गए हैं।