1000212734

Jamshedpur :बंद फैक्ट्री में चोरी करते पकड़ा गया पूर्व चौकीदार, सौंपा गया पुलिस को…

खबर को शेयर करें
1000212734

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित भोगल इंजीनियरिंग कंपनी में चोरी करते हुए एक व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नाथु तियू के रूप में हुई है जो पहले इसी कंपनी में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। कुछ महीने पहले ही उसे सेवा से हटा दिया गया था।

जानकारी के अनुसार कंपनी पिछले कई महीनों से बंद है लेकिन इसके बावजूद वहां चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। कंपनी प्रबंधन को शक था कि इस चोरी में कोई जानकार व्यक्ति शामिल हो सकता है।

2 जून की दोपहर करीब 3 बजे जब कंपनी मालिक लखबीर सिंह भोगल परिसर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नाथु तियू कंपनी के अंदर से सामान निकालकर अपनी स्कूटी में रख रहा था। उन्होंने तुरंत शोर मचाया और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पूछताछ में पहले तो नाथु ने अनजान बनने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने चोरी की कोशिश करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नाथु तियू को 25 अप्रैल 2025 को कंपनी से हटा दिया गया था। कंपनी मालिक का कहना है कि जब वह चौकीदार था, तब भी फैक्ट्री में चोरी की घटनाएं हो रही थीं और पूछने पर वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता था। इसी कारण उसे काम से निकाला गया था।

पुलिस को संदेह है कि नाथु तियू किसी छोटे गैंग का हिस्सा हो सकता है जो सुनसान फैक्ट्रियों को निशाना बनाकर चोरी करता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।