1000211345

जमशेदपुर के DC ने बारिश से क्षतिग्रस्त संपर्क पथ और पुल-पुलियों के सर्वेक्षण के दिए निर्देश, 1 जुलाई तक मांगी गई डीपीआर…

खबर को शेयर करें
1000211345

Jamshedpur news: पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई संपर्क मार्गों, पुल-पुलियों और अन्य संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की सूचना मिल रही है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी संबंधित यांत्रिकी विभागों को तत्काल सर्वेक्षण कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

इंजीनियरिंग विभागों को आदेश दिया है कि वे अपने अधीन क्षेत्रों में आने वाले संपर्क पथों और पुल-पुलियों का शीघ्र भौतिक निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान जहां भी मरम्मत या पुनर्निर्माण की आवश्यकता हो वहां की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR) तैयार कर 1 जुलाई 2025 तक उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और अंचल अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूरा कराएं।

जिला प्रशासन की यह पहल मानसून के दौरान आम जनता की सुरक्षा, सुचारू यातायात व्यवस्था और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से की जा रही है।