जमशेदपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आया 10वीं का छात्र, टीएमएच में भर्ती…

खबर को शेयर करें
1000195082

Jamshedpur news: जमशेदपुर के सिदगोड़ा इलाके में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां ठनका गिरने से 10वीं कक्षा का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना करीब शाम चार बजे की है। बारीडीह विद्यापति नगर का रहने वाला 15 वर्षीय दिव्यांशु पाल तार कंपनी स्कूल में पढ़ता है और घटना के समय वह सिदगोड़ा मैदान के पास एक पेड़ के नीचे बैठा हुआ था।

इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर दिव्यांशु झटका खा गया और वह बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दिव्यांशु को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।

हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग मौसम के अचानक बदलते मिजाज को लेकर चिंतित हैं।