हिल उठा जमशेदपुर शहर, लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके

By Zaid Rahman
Jamshedpur:- आज सुबह 9 बज कर 20 मिनट में खरसावां से 13 किलोमीटर दूर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसका प्रभाव आसपास के क्षेत्रों में महसूस किया गया, जिसमें पूरे जमशेदपुर सहित कपाली और मानगो प्रमुख हैं। लोगों ने घरों और दफ्तरों में झटके महसूस किए है
मानगो के ज़ाकिर नगर की रहने वाली सना बताती है कि भूकंप के झटके से उनकी अम्मी बाथरूम में गिर गई वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर्स कॉलोनी की रहने वाली एक युक्ति ने बताया कि वह किचन में खाना बना रही थी तभी उन्होंने देखा कि अचानक से हॉल में रखा चेयर हिल रहा है

मानगो के हाजी उस्मान रोज़ की तरह सुबह चेयर में बैठकर पेपर पढ़ रहे थे तभी अचानक से वह हिलने लगे।
मोहम्मद कामरान बताते हैं कि वह वॉशरूम में थे तभी अचानक से वह हिलने लगे जिससे वह डर गए बाहर निकले तो लोगों ने भूकंप की बात कही।
शहर और आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए भय का माहौल बन गया था
दूसरी तरफ अभी तक इस भूकंप से कोई बड़ा नुकसान का खबर सामने नहीं आया है
प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।