1000210608

Jamshedpur: मानगो के MO Academy में मैट्रिक के होनहार छात्रों को एक्सीलेंस अवार्ड देकर किया गया सम्मानित…

खबर को शेयर करें
1000210608

Jamshedpur news: जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित MO Academy में मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फर्स्ट और सेकंड डिवीजन से पास सभी छात्रों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए एक्सीलेंस अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।

1000210602

स्कूल की टॉपर अलीया परवीन ने 94.40% अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया था जबकि निदा आफरीन ने 93% के साथ दूसरा और युसुफ़ खान ने 91.80% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था। इन तीनों टॉपर्स को विशेष रूप सम्मानित किया गया। साथ ही जिन टीचर्स के गाइडेंस से स्टूडेंट्स ने ये उपलब्धि हासिल की उन्हें भी सम्मानित किया गया।

1000210605

स्कूल के डायरेक्टर जामी उस्मानी ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों को प्रोत्साहित करने की एक कोशिश है और उनकी आगे भी यही प्रयास रहेगा कि सभी बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हों। इस मौके पर जमशेदपुर के कई कॉलेजों के Deans मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

1000210599