1000207997

Jamshedpur : छह साल बाद भी अधूरी है बिरसानगर की पीएम आवास योजना, घर के इंतजार में जरूरतमंद…

खबर को शेयर करें
1000207997

Jamshedpur news: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमशेदपुर के बिरसानगर में बन रहे फ्लैट्स अब तक अधूरे हैं। जरूरतमंदों को घर देने का जो सपना 2019 में दिखाया गया था वह आज भी पूरा नहीं हो सका है। इस योजना की शुरुआत 23 फरवरी 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुड़िया मैदान बिरसानगर में की थी। योजना को मार्च 2021 तक पूरा करना था लेकिन अब छह साल बीतने के बाद भी निर्माण अधूरा है।

इस योजना का काम झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) के द्वारा कराया जा रहा है। बिरसानगर के ब्लॉक नंबर 8 और 23 में लगभग 90% निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन अप्रोच रोड, ड्रेनेज, गार्डवाल, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का काम अब भी बाकी है।

योजना में हुए बदलाव—
शुरुआत में 48 एकड़ जमीन में जी+8 मॉडल के तहत 32 ब्लॉकों में 9,592 आवास बनाए जाने थे। लेकिन अब केवल 24 ब्लॉकों में 7,372 मकान बनाए जा रहे हैं जिन पर लगभग 505 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

ब्लॉक-8 को फायर विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिल चुका है। वहीं हर ब्लॉक में चार लिफ्ट की योजना है जिनमें दो लिफ्ट लगाई भी जा चुकी हैं।

5366 लाभुकों के नाम लॉटरी के जरिए पहले ही तय किए जा चुके हैं लेकिन अब भी वे अपने घर का इंतजार कर रहे हैं। आवास मिलने की उम्मीद में वर्षों से इंतजार कर रहे जरूरतमंद लोग अब इस योजना के जल्द पूरे होने की मांग कर रहे हैं।