Jamshedpur: साकची के होटल कैनालाइट में वक्फ एक्ट के ख़िलाफ़ All India Muslim Personal Law Board द्वारा अहम बैठक का हुआ आयोजन…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के साकची स्थित होटल कैनालाइट में सोमवार शाम All India Muslim Personal Law Board द्वारा वक्फ एक्ट के खिलाफ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ मुस्लिम समुदाय को नहीं बल्कि अन्य समुदायों को भी वक्फ कानून और उसमें हुए हालिया संशोधनों की गंभीरता को समझाना था।

गौर करने वाली बात ये रही कि इस बैठक में 90% लोग मुस्लिम समुदाय से नहीं बल्कि अन्य समुदाय से थे ( जैसे कि ओबीसी, सिख या क्रिस्टियन) जिनका कहना है कि वो भी इस लड़ाई में मुस्लिम समुदाय के साथ है।

कार्यक्रम को एक राउंड टेबल इंटरएक्शन के रूप में रखा गया था जिसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और समझे कि वक्फ एक्ट आखिर है क्या इसमें क्या बदलाव किए गए हैं और ये कैसे विभिन्न समुदायों के अधिकारों पर असर डालता है।

इस बैठक में AIMPLB के जनरल सेक्रेटरी हज़रत मौलाना फजलुर रहीम मुझद्दिदी खास तौर पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि “2025 में जो वक्फ बिल पास किया गया है वो पूरी तरह असंवैधानिक है। ये कानून अनुच्छेद 14, 15, 21, 25, 26, 29, 30 और 301 के सीधे खिलाफ है और यह मुस्लिम समाज पर एक बड़ा जुल्म है और उन्होंने बोधगया मंदिर और मुंबई में जैन मंदिर तोड़े जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।