1000207071 scaled
|

Jamshedpur: साकची के होटल कैनालाइट में वक्फ एक्ट के ख़िलाफ़ All India Muslim Personal Law Board द्वारा अहम बैठक का हुआ आयोजन…

खबर को शेयर करें
1000207071

Jamshedpur news: जमशेदपुर के साकची स्थित होटल कैनालाइट में सोमवार शाम All India Muslim Personal Law Board द्वारा वक्फ एक्ट के खिलाफ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ मुस्लिम समुदाय को नहीं बल्कि अन्य समुदायों को भी वक्फ कानून और उसमें हुए हालिया संशोधनों की गंभीरता को समझाना था।

1000207144

गौर करने वाली बात ये रही कि इस बैठक में 90% लोग मुस्लिम समुदाय से नहीं बल्कि अन्य समुदाय से थे ( जैसे कि ओबीसी, सिख या क्रिस्टियन) जिनका कहना है कि वो भी इस लड़ाई में मुस्लिम समुदाय के साथ है।

IMG 20250624 WA0001

कार्यक्रम को एक राउंड टेबल इंटरएक्शन के रूप में रखा गया था जिसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और समझे कि वक्फ एक्ट आखिर है क्या इसमें क्या बदलाव किए गए हैं और ये कैसे विभिन्न समुदायों के अधिकारों पर असर डालता है।

IMG 20250624 WA0002

इस बैठक में AIMPLB के जनरल सेक्रेटरी हज़रत मौलाना फजलुर रहीम मुझद्दिदी खास तौर पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि “2025 में जो वक्फ बिल पास किया गया है वो पूरी तरह असंवैधानिक है। ये कानून अनुच्छेद 14, 15, 21, 25, 26, 29, 30 और 301 के सीधे खिलाफ है और यह मुस्लिम समाज पर एक बड़ा जुल्म है और उन्होंने बोधगया मंदिर और मुंबई में जैन मंदिर तोड़े जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।