जमशेदपुर प्रशासन की सख़्ती : अवैध बालू लदे 14 चक्का ट्रक को किया जब्त…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के बहरागोड़ा प्रखंड में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार देर रात महुलडांगरी गांव के पास एक 14 चक्का ट्रक (WB 33E 9232) को अवैध रूप से बालू ढोते हुए पकड़ा गया। जब्त ट्रक को बहरागोड़ा थाना में खड़ा किया गया है।
यह कार्रवाई अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में की गई। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ट्रक मालिक, चालक और अन्य शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रशासन और खनन विभाग द्वारा अवैध खनन और तस्करी रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद बालू माफिया अब भी सक्रिय हैं और रात के अंधेरे में स्वर्णरेखा नदी से अवैध बालू निकालकर पश्चिम बंगाल व जमशेदपुर की ओर भेजने की कोशिश करते हैं।
प्रशासन ने साफ कहा है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।