IMG 20240125 WA0024

Jamshedpur Accident News : स्कूल जाने के क्रम में केरला समाजम स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा मिजालिया जख्मी।

खबर को शेयर करें

Jamshedpur Accident News: आज 25.1.24 गुरुवार की सुबह एक तेज रफ़्तार ऑटो ने मानगो आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुलिया रोड नंबर 3 के पास एक छोटी सी बच्ची को अपना शिकार बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिजालिया केरला समाजम स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा है वह आज सुबह अपने भाई के साथ स्कूटी में स्कूल जा रही थी तभी एक तेज रफ़्तार ऑटो ने स्कूटी को टक्कर मार दी इस टक्कर में मिजालिया जख्मी हो गई है। उसके पैर में गंभीर चोट लगी है मिजलिया का इलाज फिलहाल एमजीएम अस्पताल में चल रहा है मिजलिया ज़ाकिर नगर क्रॉस रोड नंबर 10 की रहने वाली है बताई जा रही है।

IMG 20240125 WA0016 1
Family Photo Gift India Independence Day 20240124 185128 0000 1