1000211094

Jamshedpur: बोड़ाम के जंगल में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का सड़ा-गला शव, आत्महत्या की आशंका…

खबर को शेयर करें
1000211094

Jamshedpur news: बोड़ाम थाना क्षेत्र के गगलूबनी गांव के पास स्थित जंगल में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गगलूबनी निवासी पांडू साहिष (उम्र 55 वर्ष) के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि पांडू ने मानसिक और शारीरिक पीड़ा से तंग आकर आत्महत्या कर ली।

ग्रामीणों को जब जंगल में शव दिखाई दिया तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि पांडू साहिष 25 जून की शाम से ही अपने घर से लापता था। वह पेशे से किसान था और कई दिनों से बीमार चल रहा था।

मृतक के मामा मंगल साहिष ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर ही पांडू ने यह कदम उठाया होगा। उसका शव घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला। पांडू साहिष अपने पीछे आठ बच्चों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।