इजरायल का ईरान पर बड़ा हमला, तेहरान में भारी धमाके, अब तक 86 लोगों की मौत…

खबर को शेयर करें
1000199913

Azad Reporter desk: मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह इजरायल ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया। राजधानी तेहरान समेत कई शहरों में जबरदस्त धमाके हुए। ईरान के सरकारी सूत्रों के अनुसार अब तक इस हमले में 86 लोगों की मौत हो चुकी है और 341 लोग घायल हुए हैं।

इजरायल ने इस हमले को “ऑपरेशन राइजिंग लायन” नाम दिया है। इजरायल का दावा है कि उसने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। जबकि ईरान का कहना है कि हमला नागरिक इलाकों में किया गया है जिसमें कई आम लोग मारे गए हैं।

तेहरान में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जहां 78 लोगों की मौत और 329 लोग घायल हुए। इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज में भी हमला हुआ जहां 8 लोग मारे गए और 12 घायल हुए।इजरायल ने दावा किया है कि इस हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए हैं जिनमें सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद बाघेरी और आईआरजीसी प्रमुख हुसैन सलामी शामिल हैं।

इस हमले के जवाब में ईरान ने भी 100 से ज्यादा ड्रोन इजरायल की ओर भेजे लेकिन इजरायल का कहना है कि उसने इन सभी को अपनी सुरक्षा प्रणाली से नष्ट कर दिया।इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव और डर का माहौल है। संयुक्त राष्ट्र ने आपात बैठक बुलाई है और दुनिया के कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

वहीं अमेरिका ने इजरायल का समर्थन किया है लेकिन उसने साफ किया कि वह इस हमले में शामिल नहीं था।

इस युद्ध जैसी स्थिति का असर तेल की कीमतों पर भी पड़ा है जो अचानक बढ़ गई हैं। विशेषज्ञों को डर है कि अगर यह तनाव और बढ़ा तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ सकता है।