ईरान-इज़राइल टकराव चरम पर!! इज़राइल के हमले में मारे गए दो शीर्ष जनरल , परमाणु ठिकाने तबाह…

Azad Reporter desk: मध्य पूर्व में ईरान और इज़राइल के बीच तनाव अब खुली जंग में बदल चुका है। शनिवार तड़के इज़राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई इलाकों में जबरदस्त हवाई हमले किए जिन्हें अब तक की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई बताया जा रहा है। इस हमले में ईरान के दो शीर्ष सैन्य जनरल मारे गए हैं जबकि एक प्रमुख परमाणु ठिकाने को भी नुकसान पहुंचा है।
दूसरी ओर ईरान ने भी पलटवार करते हुए ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नाम से इज़राइल पर मिसाइलों की बौछार कर दी। राजधानी तेल अवीव, यरुशलम और अन्य शहरों में जोरदार धमाके हुए। ईरानी मिसाइलों ने इज़राइल के ‘आयरन डोम’ सुरक्षा सिस्टम को भी चकमा दे दिया जिससे तीन लोगों की मौत और 34 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इज़राइल की तरफ से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर 78 लोगों की मौत हुई है जिनमें कई आम नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा 320 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
तेहरान में कई जगह धमाके हुए हैं और स्थानीय इन्फ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान पहुंचा है। इस बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है जिससे पूरे विश्व में चिंता का माहौल है।