ईरान ने किया बड़ा हमला!! कतर के अमेरिकी बेस पर दागीं 6 मिसाइलें, सुनी गई धमाके की आवाज…

Azad Reporter desk: ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कतर और इराक में मौजूद अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने सोमवार को कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिकी बेस पर 6 मिसाइलें दागीं। इस दौरान दोहा में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
यह हमला अमेरिका की उस कार्रवाई के जवाब में किया गया है जिसमें अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी। अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने भारी बम गिराकर ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था।
हमले के बाद कतर में एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है जो ईरान ने कतर में किया है।