जामताड़ा से साइबर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार…

Jharkhand: झारखंड के जामताड़ा से साइबर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दो दिन तक जामताड़ा में रेकी करने के बाद गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी देशभर में लोगों से फर्जी KYC अपडेट के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुजफ्फर जिलानी, आफताब अंसारी और मोहम्मद इकबाल रजा हैं जो सभी जामताड़ा जिले के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार इन साइबर अपराधियों ने दिल्ली के पालम निवासी के.सी. बर्थवाल से 10.95 लाख रुपये की ठगी की।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताकर पीड़ित को कॉल किया और कहा कि उसके कार्ड से ₹588.82 की राशि कट गई है। साथ ही एक लिंक भेजकर कहा गया कि तुरंत KYC अपडेट करना होगा नहीं तो कार्ड बंद हो जाएगा। डर और भ्रम में आकर पीड़ित ने लिंक पर क्लिक कर अपनी क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और ओटीपी साझा कर दी। इसके बाद कुछ ही दिनों में उसके खाते से कुल ₹10.95 लाख रुपये निकाल लिए गए।
शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने मामले की जांच शुरू की और जामताड़ा पहुंचकर स्थानीय वेशभूषा में दो दिन तक रेकी की। इसके बाद पहले दो आरोपियों को मौके से पकड़ा गया जबकि तीसरे को बाद में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाते की डिटेल्स और अन्य डिजिटल सबूत मिले हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह केवल एक नहीं बल्कि देशभर के सैकड़ों लोगों को इस तरह KYC अपडेट के नाम पर ठग चुका है। मामले की जांच जारी है।