झारखंड में संक्रमण दर बढ़ी, रांची में 3 दिन में 15 नए कोरोना केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…

Jharkhand:झारखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते तीन दिनों के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। राजधानी रांची में संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है।
सिविल सर्जन कार्यालय रांची से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 505 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है, जिनमें से 39 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। खास बात यह है कि इनमें से 15 नए मरीज पिछले तीन दिनों में सामने आए हैं। रांची में अब सक्रिय मामलों की संख्या 22 पहुंच चुकी है।
बीते तीन दिन का हाल—
•बुधवार: 27 सैंपलों की जांच, 7 पॉजिटिव
•गुरुवार: 6 नए संक्रमित
•शुक्रवार: 53 जांच में 2 पॉजिटिव
तीन दिनों में कुल 15 नए मरीज सामने आ चुके हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी है।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभी गंभीर लक्षणों वाले मामलों की संख्या बेहद कम है लेकिन लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। मास्क पहनना, भीड़भाड़ से बचना और साफ-सफाई का ध्यान रखना अनिवार्य बताया गया है। विभाग का कहना है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
आमजन से अपील “कोरोना खत्म नहीं हुआ है बस थमा है। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।”स्वास्थ्य विभाग ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे संक्रमण को हल्के में न लें और पूर्व की तरह सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें। आने वाले दिनों में हालात कैसे होंगे यह हमारी सजगता पर निर्भर करता है।