1000207515

इंडिगो के ट्रेनी पायलट का आरोप !! सीनियर्स ने कहा “चप्पल सिलो तुम्हारी औकात नहीं है प्लेन उड़ाने की”…

खबर को शेयर करें
1000207515

Azad Reporter desk: इंडिगो एयरलाइंस के एक ट्रेनी पायलट ने अपने तीन सीनियर अधिकारियों पर जातिगत टिप्पणी और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित शरण ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से हैं और कंपनी के ऑफिस में उनके साथ बार-बार जाति के आधार पर अपमानजनक व्यवहार किया गया।

शिकायत के अनुसार 28 अप्रैल को गुरुग्राम स्थित एयरलाइन के हेड ऑफिस में एक मीटिंग के दौरान कैप्टन राहुल पाटिल, तपस डे और मनीष साहनी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने शरण से कहा “तुम्हारी औकात नहीं है प्लेन उड़ाने की जाओ जाकर चप्पल सिलो तुम्हें तो यहां चौकीदार भी नहीं रखा जाएगा।”

शरण का आरोप है कि यह सब उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की साजिश थी। उन्होंने पहले बेंगलुरु में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसे जीरो FIR के तहत गुरुग्राम भेजा गया। DLF फेज-1 थाने में मामले में SC/ST एक्ट और BNS की धाराओं 351(2), 352 व 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।

शरण ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जानकारी इंडिगो के CEO और एथिक्स कमेटी को भी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उन्हें कानूनी रास्ता अपनाना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने अधिकारियों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से इस पूरे मामले में अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।