1000212440

India vs England Test Match: शुभमन गिल का कप्तानी शतक, भारत की स्थिति मजबूत, पहले दिन भारत ने बनाए 310 रन…

खबर को शेयर करें
1000212440

Azad Reporter desk: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 114 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को मज़बूती दी, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों की आक्रामक शुरुआत कर इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। गिल और रवींद्र जडेजा (41 रन नाबाद) के बीच 99 रनों की मजबूत साझेदारी जारी है।

मैच की शुरुआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन राहुल सिर्फ 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद करुण नायर ने तीसरे नंबर पर आकर जायसवाल के साथ 80 रनों की साझेदारी की और 31 रन बनाए।

जायसवाल की आक्रामक बल्लेबाज़ी
यशस्वी जायसवाल ने 87 गेंदों पर 87 रन की तेज़ पारी खेली। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी में दमदार शॉट्स और शानदार टाइमिंग का प्रदर्शन किया। हालांकि वे शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने भारत को एक ठोस शुरुआत दी।

ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए जबकि नितीश रेड्डी सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए। इस मुश्किल समय में कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला। दोनों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी की और अब तक 99 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।

कप्तान गिल ने न सिर्फ मोर्चा संभाला बल्कि बड़ी पारी खेलते हुए 114 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका यह शतक भारतीय पारी की रीढ़ साबित हुआ है। उनके साथ जडेजा भी 41 रन पर टिके हुए हैं।

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स बेन स्टोक्स और शोएब बशीर को 1-1 विकेट मिला। लेकिन गिल और जडेजा की जोड़ी ने आखिरी सत्र में गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया और किसी भी विकेट की संभावना नहीं छोड़ी।

भारत की स्थिति मजबूत है और अब टीम की कोशिश दूसरे दिन 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की होगी।