1000212033

IND W vs ENG W: जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने उड़ाई इंग्लैंड की धज्जियां, दूसरे टी20 में भारत को 24 रन से मिली जीत…

खबर को शेयर करें
1000212033

Azad Reporter desk: ब्रिस्टल के सीट यूनिक स्टेडियम में खेले गए दूसरे महिला टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 24 रन से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की इस जीत की हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर, जिनकी दमदार पारियों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही। टीम ने सिर्फ 31 रन के भीतर शेफाली वर्मा (14), स्मृति मंधाना (13) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (1) जैसे अहम विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद जेमिमा और अमनजोत ने पारी को संभाला और धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी की।

जेमिमा रोड्रिग्स ने 63 रन बनाए वहीं अमनजोत कौर ने भी नाबाद 63 रनों की पारी खेली। दोनों के शानदार खेल की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए।

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन ही बना सकी। अमनजोत कौर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने पहला टी20 मुकाबला भी 97 रन से जीतकर इंग्लैंड पर दबदबा बना लिया था। अब भारतीय महिला टीम सीरीज में 2-0 से आगे है और तीसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी।