1000212826

IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले बने पहले भारतीय कप्तान…

खबर को शेयर करें
1000212826

Azad Reporter desk/ Sports: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 200 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने यह दोहरा शतक 311 गेंदों में पूरा किया जिसमें उनके बल्ले से 21 चौके और 2 छक्के निकले। यह उनके टेस्ट करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

शुभमन गिल ने इस पारी के साथ एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह इंग्लैंड में टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था जिन्होंने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 179 रन बनाए थे। गिल की इस पारी ने अजहरुद्दीन का 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में भारतीय कप्तानों द्वारा बनाए गए सर्वश्रेष्ठ स्कोर की सूची में भी शुभमन गिल अब शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अजहरुद्दीन और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले इन देशों में किसी भी भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में दोहरा शतक नहीं जड़ा था।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। कप्तान बनने के बाद से ही गिल शानदार फॉर्म में हैं। पहले टेस्ट मैच (लीड्स) में उन्होंने 147 रन की लाजवाब पारी खेली थी हालांकि उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब दूसरे टेस्ट में गिल ने दोहरा शतक जड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।

गिल की इस ऐतिहासिक पारी के बाद क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उनके नाम की जमकर चर्चा हो रही है और उन्हें भारतीय क्रिकेट का “नया सितारा” बताया जा रहा है। प्रशंसक न केवल उनकी बल्लेबाजी से खुश हैं बल्कि उनके नेतृत्व को भी सराह रहे हैं।