WhatsApp Image 2025 01 10 at 5.31.58 PM
|

नहीं थम रहे है जमशेदपुर में चोरी के वारदात, ताजा मामला मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर का

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 10 at 5.31.59 PM

मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में चोरों ने कई घरों में हाथ साफ किया है।इस मामले में लोगों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है

चोरों ने तीन घरों में हाथ साफ कर दिया जबकि दो घरों में चोरी नहीं कर पाए. जिनके घरों में चोरी हुई है उनमें जहीर, गुलाम कादिर, मजहर व सोनी परवीन के घर शामिल है. बताया जाता है कि जहीर के घर से 60 हजार रुपये मूल्य के दो मोबाइल फोन, गुलाम कादिर के घर से 5 हजार नकद और सोनी परवीन के घर से 50 हजार रुपये के जेवर समेत 20 हजार नकद लेकर चोर फरार हो गए। आरोपी को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का का नाम शाहरुख है, जो रोड नंबर 14 का ही रहने वाला है. उसके साथी का नाम बिल्ला और दिलजले है. दोनों फिलहाल फरार बताये जा रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकी चोर सीसीटीवी में कैद हो चुके है