WhatsApp Image 2025 01 11 at 9.24.08 PM 1
|

ताजुद्दीन मॉबलिंचिंग मामले में झारखण्ड राज्य अल्पसंख्य आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान के नेतृत्व में चार सदस्य जॉच दल का हुआ गठन

खबर को शेयर करें

सोमवार 13 जनवरी को जांच दल मृतक ताजुद्दीन के आवास कपाली जा कर परिवार से मिलेगी, आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा गांव में हुवे ताजुद्दीन मॉब लिंचिंग घटना की जांच अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा किया जाना था, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के हिदायतुल्लाह खान ने चार सदस्य जांच दल का गठित कतरे हुए फौरी जॉच का निर्णय लिया जो पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिवार से मिल विभिन्न पहलुओं पर जॉच करेगी अथवा कपाली नगर परिषद के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठ कर पूरे मामले में अबतक की कार्यवाही की जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दे गा ओर जॉच रिपोर्ट झारखण्ड सरकार को सुपुर्द करेगा

ज्ञात हो ऑल इंडिया माइनारिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने पत्र के माध्यम से 23/12/2024 को ताजुद्दीन मोब्लिंचिंग की पूरी घटना की जानकारी आयोग को दिया था.