1000205283

जमशेदपुर के गोलमुरी में विवाहिता को 14 साल से झेलनी पड़ी दहेज प्रताड़ना, पति ने मारपीट कर घर से निकाला, केस दर्ज…

खबर को शेयर करें
1000205283

Jamshedpur news: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत केबुल टाउन की रहने वाली रेखा कुमारी ने अपने पति राकेश कुमार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले 14 वर्षों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही थी।

रेखा कुमारी की शादी 20 अक्टूबर 2010 को राकेश कुमार से सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के समय मायकेवालों ने अपनी क्षमता के अनुसार नकद व उपहार भी दिए थे। लेकिन कुछ समय बाद से ही रेखा को दहेज को लेकर ताने सुनने पड़ने लगे और उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

पीड़िता ने बताया कि वर्षों तक उसने अपने वैवाहिक जीवन को संभालने की कोशिश की लेकिन ससुराल पक्ष की प्रताड़ना कम नहीं हुई। अंततः 4 फरवरी 2024 को उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में रह रही है और मानसिक रूप से बहुत परेशान है।

रेखा ने 19 जून को गोलमुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए और अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या प्रताड़ना में ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी शामिल थे।