WhatsApp Image 2025 01 01 at 6.12.22 PM
|

जमशेदपुर में नव वर्ष पर समाजसेवियों ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को दी शुभकामनाएं

खबर को शेयर करें

नव वर्ष 2025 का स्वागत जमशेदपुर के समाजसेवियों ने उत्साह और सद्भावना के साथ किया। समाज सेवा में जीवन समर्पित कर चुके इन समाजसेवियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने, जिसका नेतृत्व मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर और आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने किया, पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त अन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक परवीन पुष्कर, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, मानगो ट्रैफिक थाना प्रभारी बंधन भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पटमदा पुलिस अधीक्षक बच्चनदेव कुजूर, एनडीसी डेविड बलियार, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान और आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इन अधिकारियों को पुष्प भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। जिला प्रशासन ने भी सभी आगंतुकों को मिठाई खिलाकर नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर गुरुद्वारा कमिटी के सरदार अमरजीत सिंह, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, हिंद आईटीआई के डायरेक्टर डॉक्टर ताहिर हुसैन और समाजसेवी अपूर्व पाल ने भी शुभकामनाएं प्रकट कीं, जिससे यह आयोजन एकता और सौहार्द का प्रतीक बन गया।