जमशेदपुर में रंगदारी नहीं देने पर दुकान में घुसकर मारपीट, नकद आठ हजार रुपये लूटे…

Jamshedpur news: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाईपहाड़ी में रंगदारी नहीं देने पर कुछ युवकों ने एक ऑटोमोबाइल दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए आठ हजार रुपये नकद लूट लिए। घटना शनिवार की है जब भिलाईपहाड़ी में स्थित ‘आयुष ऑटोमोबाइल’ नामक दुकान पर कुछ युवक पहुंचे और रंगदारी की मांग करने लगे।
दुकानदार सूरज कुमार जो बिरसानगर जोन नंबर छह बी के रहने वाले हैं ने जब रंगदारी देने से मना किया तो हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर दुकान से आठ हजार रुपये नकद लूटकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सूरज कुमार ने एमजीएम थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ‘आशीष ऑटोमोबाइल’ के मालिक आशीष पाल उनके साले राकेश मंडल और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने रविवार से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।