जमशेदपुर में ऑन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने दो लोगों ने 49 लाख की ठगी, ऐसे बनाया शिकार…

Jamshedpur news: जमशेदपुर में साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। ताजा मामला शहर के तीन लोगों से करीब 52 लाख रुपये की ठगी का है। इनमें से दो लोगों को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर और एक व्यक्ति को कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगा गया।
पहला मामला कदमा निवासी रौशन कुमार का है जिनसे करीब 38.90 लाख रुपये की ठगी हुई है। रौशन को 21 अप्रैल को व्हाट्सएप के जरिए शेयर बाजार से मोटी कमाई का लालच दिया गया। शुरुआत में मुनाफे का झांसा देकर उनसे बार-बार निवेश के नाम पर रुपये मंगवाए गए। अंततः जब रौशन को शक हुआ, तब तक ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया था।
दूसरा मामला मानगो निवासी अशोक मंडल का है जिनसे 9.10 लाख रुपये की ठगी की गई। अशोक को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर बड़ा मुनाफा कमाने का वादा किया गया। धीरे-धीरे उनसे भी विभिन्न तरीकों से रुपये ऐंठे गए और फिर ठग गायब हो गए।दोनों पीड़ितों ने बिष्टुपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
तीसरा मामला संजीव कपिल का है, जो एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी की एजेंसी लेने की कोशिश कर रहे थे। संजीव ने ऑनलाइन एजेंसी से जुड़ी जानकारी प्राप्त की थी। इसी क्रम में एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर एजेंसी दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके लिए संजीव से कागजात और किस्तों में कुल तीन लाख रुपये की मांग की गई। जब रुपये देने के बाद भी कोई पेपर नहीं मिला और बहानेबाज़ी शुरू हो गई तब संजीव को ठगी का अंदेशा हुआ। उन्होंने भी साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस की अपील : किसी अनजान लिंक, कॉल या ऑफर से रहें सतर्कसाइबर थाना पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या ईमेल पर भरोसा न करें। ऑनलाइन कमाई और एजेंसी दिलाने जैसे वादों में अक्सर साइबर ठग छिपे होते हैं जो आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।