गिरिडीह में पति ने चाकू से पत्नी की हत्या की, गुस्साए परिजनों ने पीट-पीटकर पति को भी मार डाला…

Jharkhand: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने दो जिंदगियां छीन लीं। पहले पति ने पत्नी की चाकू से हत्या कर दी फिर गुस्साए परिजनों ने पति को पीट-पीटकर मार डाला। यह दोहरा हत्याकांड मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लुकईया गांव में बुधवार देर रात हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटेलाल हांसदा और मीणा हांसदा की शादी आठ साल पहले हुई थी। बीते कुछ समय से मीणा अपने मायके लुकईया गांव में रह रही थी। बुधवार की रात छोटेलाल भी ससुराल पहुंचा जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि छोटेलाल ने गुस्से में आकर मीणा पर चाकू से हमला कर दिया। मीणा की मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी की हत्या के बाद छोटेलाल भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी मीणा के परिजनों को घटना की जानकारी मिल गई। गुस्से में आए परिजनों और ग्रामीणों ने छोटेलाल को पकड़कर बुरी तरह पीटा जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद को ही हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।