जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर में मुस्लिम समाज की अहम बैठक, प्रोफेसर अब्दुल बारी मेमोरियल लाइब्रेरी में हुआ आयोजन…

Jamshedpur news: मानगो के आजाद नगर स्थित मदीना मस्जिद के सामने स्थित प्रोफेसर अब्दुल बारी मेमोरियल लाइब्रेरी में रविवार को तंजीम अहले सुन्नत के बैनर तले मुस्लिम समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक का उद्देश्य मुस्लिम समाज में बढ़ती बुराइयों जैसे नशाखोरी, बेरोजगारी, गरीब लड़कियों की शादी संबंधित समस्याओं और शिक्षा की कमी जैसे मुद्दों पर चर्चा कर कोई ठोस समाधान निकालना है।

इस बैठक में शहर के कई मस्जिदों के इमाम और दानिश्वर लोग शामिल हुए।
बैठक में मुस्लिम समाज की छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण समस्याओं और उनके समाधान के लिए टीम बनाने का निर्णय लिया गया है।
मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक का अगला चरण भी जल्द आयोजित की जायेगी